ईमेल मार्केटिंग क्या है (What is Email Marketing Definition ?) / Tools of email marketing.
Marketing का मतलब होता है, किसी Product या Service का Promotion करना. यह कई तरीके से होती है, जैसे Social Media के medium, या Online Website के medium से, या Blog के medium से. लेकिन इसे Email के medium से भी किया जा सकता है.
जब हम किसी Product या Service का Promotion करने के लिए Customer’s को E-mail भेजते हैं, तो उसे E-mail Marketing कहा जाता है. लेकिन E-mail Marketing यानि हम Postal Service के Medium से E-mail भेजने की बात नहीं कर रहे हैं. हम यहाँ Online यानी Electronic रूप से Email भेजने के बारे में बता रहे हैं.
Why Email Marketing is Better ?
Email Marketing कई वज़ह से अच्छा है, यहाँ हम कुछ वज़ह के बारे में बताने जा रहे हैं –
Cost कम होती है ईमेल मार्केटिंग में :- Email Marketing सस्ती है. इसे आप ख़ुद भी कर सकते हैं, या यह एक Email Marketing Agency के Medium से भी किया जा सकता है.
Email Marketing Business के मालिकों को बहुत कम Cost में या न के बराबर Cost में सैकड़ों Customer’s तक पहुँचने में मदद मिलती है.
क्योंकि इसमें आपको सिर्फ Internet एवं एक Computer या Laptop की ज़रूरत होती है. छोटे Businessess के लिए यह Marketing T.V, Radio या सीधे Mail जैसे अन्य Traditional Marketing Channels की बराबरी में काफी बेहतर Option है.
What is Email Marketing / ईमेल मार्केटिंग क्या है
Email Marketing Easier to Measure :- अधिकतर Email Marketing Tools यह Track करने की Capacity Provide करते हैं, कि जब आप एक Email भेजते हैं, तो उससे क्या होता है. इससे आप खाशतौर से Delivery Rate, Bounce Rate, Unsubscribe Rate, Click Rate and Open Rate को Track कर सकते हैं.
यह आपको एक बेहतर समझ देता है, कि आपके ईमेल मार्केटिंग Campaign किस तरह से काम कर रहे हैं, और किन लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है. इन सभी चीजों को आप अनदेखा नहीं कर सकते.
इनका आपके internet marketing campaign में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. आपके Customer रोजाना Email से परेशान हो कर आपके Emails को Unsubscribe भी कर सकते हैं.
इसलिए आपको यह ध्यान रखना होगा, कि आप बहुत अधिक मात्रा में Email न करें. यह पूरी तरह से आपके Customers को जानने और उन्हें बेहतर Content Provide करने के लिए हैं.
ईमेल मार्केटिंग की पहुँच बहुत अधिक है :-
Email Marketing थोड़े समय में बहुत सारे audience तक पहुँच सकता है. और इससे Email recieve करने वाले व्यक्ति Massage पर तुरंत कार्य कर सकते हैं. इस Campaign को Minimum software, hardware and personal investment के साथ लागू किया जा सकता है.
यह Brand Awareness & Customers के बीच संबंधों को बेहतर बनाती है :- सही विषय एवं लोगो के साथ नियमित रूप से Email Massage भेजने से Company में Awarness फैलती हैं. और साथ ही Email एक interpersonal relationship बनाता है, जिससे उचित Customers के बीच संबंध बेहतर बनता है.
यह Customer’s तक पहुँचने का एक Effective तरीका है :- कुछ Customers ऐसे होते हैं, जिन्हें कुछ Special Brand के Product बहुत पसंद होते हैं. लेकिन उस Brand के Offer या अन्य चीजों के बारे में उन्हें पता नहीं चल पाता है. और Company भी अपने Customer’s तक नहीं पहुँच पाती है.
ऐसे में यदि Company या Brand ईमेल मार्केटिंग के Medium से लोगों को अपने Brand के बारे में बताएं, तो इससे वे कई Customer’s तक पहुँच सकते हैं. इसलिए यह Customer’s तक पहुंचने का एक Effective तरीका भी हैं.
That’s Personal:– जब आप किसी Subject Line पर Attractive तरीके से एक Email Marketing के प्रयास कर Email भेजते हैं, तो आपके पास Email Open करने वाले recipient का 20 Percent बेहतर मौका होता है.
छोटे Business को encouraged करने या Publicity करने के लिए आप अपने Customer’s को अपनी Company की ओर से send some emails related to birthday wishes, product offers and interest related to previous purchases. और जब Customer Email पढ़ते हैं, तो इससे आपको फायदा पहुंचा सकते हैं.
इन सभी वज़हों से ईमेल मार्केटिंग सुविधाजनक है, और यह Customer’s को Attrect भी कर सकती है.
ईमेल मार्केटिंग कैसे की जाती है ? (How to do Email Marketing or Email Marketing strategy tips ?) What is Email Marketing
ईमेल मार्केटिंग करना बहुत मुश्किल काम नहीं है. यह कुछ कुछ तरीके से की जाती है –
सबसे पहले आप यह Decide करें, कि आपको Email किस तरह का करना है. यानि जैसे यदि आप एक Blogger है या आपके पास Website है, तो आपको अपने Blog को पढने के लिए Subscribe बढ़ाने से या अपनी Website के लिए Traffic बढ़ाने से जुड़े Email बनाने होंगे.
यदि आपका कोई Business है, तो आपको अपने Business के Product का Promotion करने से जुड़े Email बनाने होंगे. इसके अलावा यदि आप किसी Company के लिए काम करते हैं, तो उस Company के लिए भी Email कर सकते हैं.
एक बार आपने यह Decide कर लिया, कि आपको किस तरह का Email करना है, उसके बाद आपको Email Address की List तैयार करनी होगी, जिसको आप मेल करना चाहते हैं. आपको अधिक मात्रा में Email करने होंगे, इसलिए आपके पास Email Address की List 2 तरीके से मिल सकती है.
यदि आपके पास एक Blog या Website हैं, तो आप वहां से List Recieve कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपनी Website में newsletter widgets लगाना होगा. या आप अपनी Website में Visit करने वाले लोगों को Comment करने की भी सुविधा दे सकते हैं, जिससे उनका नाम एवं Email Address दोनों ही आपके पास आ जायेंगे.
अब हमारे पास Address की List भी है, तो अब हमें Email करना शुरू करना होगा. किन्तु आप इतने सारे Email Address में Email कैसे करेंगे.
इसके लिए आपको Email Marketing Tool या Software का इस्तेमाल करना होगा. इससे आप आसानी से Email भेज सकते हैं. ये Tools सभी Subscribers को एक साथ Email भेजने के लिए ही बनाये जाते हैं.
जिसमें आप एक अच्छी Template बनाकर New Post की Link भी डाल सकते हैं. जब आप इसके Medium से Email करेंगे, तो आपके Customer’s के पास Email उनके नाम से जायेगा, जिससे वे Attracted होंगे और Email को जरुर खोल कर देखेंगे. इससे आपको फायदा होगा.
इस तरह से ईमेल मार्केटिंग की जाती है. और इसमें जितने ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Email को खोलकर देखेंगे और उसे Subscribe करेंगे या उसमे दी हुई Link पर Click करेंगे, उतना ही आपको फायदा होगा.
What is Email Marketing / ईमेल मार्केटिंग क्या है
Note :- जब आप अपने customers को Email भेजते हैं, तो आपको ध्यान रखना होगा, कि आपका Email customers को Attractive और official लगे. Email ऐसा होना चाहिए, कि Customer आपके Email को पढने के बाद तुरंत आपको Follow करने लगे.
सबसे अच्छी ईमेल मार्केटिंग सेवा कौन सी है (Best Email Marketing Services or tool)? Tools of email marketing
ईमेल मार्केटिंग करने के लिए आज कई सारे Tools एवं Services उपलब्ध हैं. यहाँ कुछ best Email Marketing Tools है–
What is Email Marketing
कांस्टेंट कांटेक्ट (Constant Contact) :-
Constant Contact दुनिया में सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती Email Marketing Service में से एक है. यह उपयोग में सबसे आसान और पहली बार करने वालों के लिए बेहतर ईमेल मार्केटिंग Service है.
आप इसमें आसानी से अपनी Email List, Contacts, Email Templates, Marketing Calendar और बहुत कुछ Manage कर सकते हैं.
ड्रिप (Drip):-
Drip E Commerce, Bloggers, and Marketers के लिए एक Powerful Email Marketing Platform है. ये Marketing Automation and Personalization को आसान बनाने के लिए कई प्रकार के Tool प्रदान करते हैं.
एवेबर (AWeber):-
AWeber दुनिया का सबसे पुराना और सबसे लोकप्रिय Email Marketing Service देने वालों में से एक Platform है. यह अपने ईमेल मार्केटिंग को Manage करने के लिए के लिए कई प्रकार के tools provide करता है.
सेंडइनब्लू (SendinBlue):-
Sendinblue businesses के लिए एक Complete SMS and Email Marketing Software है. यह Urope में सबसे तेजी से बढ़ते ईमेल मार्केटिंग Platform में से एक हैं.
कन्वर्टकिट (ConvertKit):-
Convert Kit Professional Bloggers, Writers and Marketers के लिए एक मजबूत email marketing platform है. यह प्रयोग करने में बेहद आसान है, और शक्तिशाली भी है.
What is Email Marketing / ईमेल मार्केटिंग क्या है
मेलचिम्प (Mailchimp):-
Mailchimp specially दुनिया में सबसे Popular Email Marketing Service देने वालों में से एक Platform है. क्योंकि इसमें नियमित रूप से free email marketing service plan Provide किये जाते हैं.
These are Tools of email marketing.
Also Read: What is Email Marketing
3 thoughts on “What is Email Marketing|ईमेल मार्केटिंग क्या है”